जल संरक्षण एवं स्वक्षता परियोजना

हम समुदाय विद्यालय एवं ग्राम स्तर पर जल संरक्षण के लिए सतत प्रयासरत है l

जिसमें :-

जल संरक्षण हेतु सामुदायिक प्रयास जिसमें - नाला बंधान, वर्षा जल संग्रहण, भू-जल संरक्षण, परम्परागत जल स्त्रोतों का संरक्षण आदि –

आंगनबाड़ी,विद्यालय के साथ समुदाय को स्वक्षता के प्रति जागरूक करना- जिसमें हाथधुलाई कार्यक्रम, अच्छी आदतों का विकास, खुलें में शौच मुक्त परिवार, आदि कार्यक्रम और गतिविधिया शामिल है –

जंगलों में पानी संरक्षण को लेकर समुदाय के सहयोग से 80 स्थानों में नाला बंधान किया गया l जिससे पानी को लम्बे समय तक रोका जा सके और जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है l

3 तालाबो की सफाई एवं उसे पुनर्जीवित करने हेतु प्रयास l

वर्षा जल संरक्षण के लिए समुदाय के सहयोग से 5 स्थानों में वाटरशेड बनाया गया l

मनरेगा के तहत ग्राम सभाओं के माध्यम से 6 परिवार के लोगो के लिए डबरी निर्माण कराया गया l

More Images